
वाराणसी : कचहरी में पुलिस और अधिवक्ताओं का विवाद अब गहराता जा रहा है. इसी क्रम में वकीलों ने एडीसीपी नीतू कात्याीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को कचहरी में बनारस और सेंट्रल बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक हुई जिसमें वकीलों ने शनिवार यानी कल हड़ताल करने का निर्णय लिया. साथ ही एडीसीपी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की बात कही गई.

दरअसल, दो दिन पूर्व कचहरी में बडागांव थाने में तैनात दरोगा मिथिलेश प्रजापति समेत दो पुलिसकर्मियों की अधिवक्ताओं ने पिटाई कर दी थी. घायल दरोगा को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां हालत में सुधार होने पर बुधवार की शाम उनको डिस्चार्ज कर दिया गया था. इसके बाद गुरुवार को दरोगा के परिजनों ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर सीपी आफिस के बाहर धरना दिया था. इसी बीच कुछ वकील इस प्रकरण की जानकारी लेने सीपी आफिस पहुंचे थे, जहां एडीसीपी नीतू कात्यान से वकीलों की तीखी बहस हुई थी. वकीलों का आरोप था कि एडीसीपी ने वकीलों से गर्मी उतारने की बात कही थी. इसके बाद वकीलों ने एडीसीपी के खिलाफ लामबंद होकर विरोध किया था. इस बीच शुक्रवार को वकीलों ने एडीसीपी के खिलाफ प्रस्ताव लाया और शनिवार को कचहरी में कार्य से विरत रहने का फैसला लिया.





