वाराणसीः वाराणसी कैंट से मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) जा रही महानगरी एक्सप्रेस मंगलवार को आग का गोला बनने से बट गई. हुआ यूं कि रोजाना की भांति कैंट से सुबह दस बजे महानगरी एक्सप्रेस मुंबई जाने के लिए रवाना हुई. कुछ ही देर चलने के बाद 10.24 बजे ब्लॉक हट बी व्यासनगर स्टेशन के पास ट्रेन के स्लीपर कोच एस-2 की बोगी में अचानक जहां धुआं भरने लगा वहीं चिंगारी निकलने लगी. यह देख बोगी में सवार यात्रियों में अफरा तफर मच गई। कुछ लोगों ने तत्काल चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दिया. इस दौरान कई यात्री कोच से कूदकर नीचे आ गए. लोगों में उस बोगी से बाहर निकलने की होड़ लग गई.
मौके पर पहुंचे रेल कर्मी, तकनीकी समस्या की दूर
यात्रियों की सूचना पाकर कुछ ही देर में वहां रेल कर्मियों की भीड़ जमा हो गई. रेलवे अधिकारियों की देखरेख में बोगी में आई नकनीकि खराबी को दूर किया गया. बताया गया कि ब्रेक बाइडिंग की वजह से पहियों में यह समस्या उत्पन्न हुई थी जिससे चिंगारी से साथ-साथ धुआं निकलने लगा था. यात्रियों की सूचना पर समय पर की गई कार्यवाही से बड़ा हादसा टल गया. खराबी को दूरे करने में रेल कर्मियों को लगभग आधा घंटा लगा. इसके बाद पूरे ट्रेन की डिब्बों समेत उसके पहियों की जांच के बाद ट्रेन के रवाना किया गया. यात्रियों ने रेलवे से कहा है कि ट्रेनों की लगातार तकनीकी जांच और निगरानी को और भी बेहतर किया जाना चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.