महापर्व छठः घाटों व सरोवर किनारे वेदी बनाने की होड़

वाराणसीः महाछठ पूजा को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश और बिहार के लगभग हर जिले में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. वाराणसी के गंगा घाटों समेत वरणा पुल संग अन्य सरोवरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. व्रती महिलाएं और उनके परिजन पारंपरिक रूप से घाटों पर वेदी (पूजा का स्थान) बनाने के काम में लगे हुए हैं. इसके लिए जगह घेरने के साथ वहां अपना नाम लिख दे रहे हैं. वहीं घाटों की साफ-सफाई और सजावट का काम भी जोर-शोर से चल रहा है, ताकि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो

ALSO READ : गंगा में डूब रहे युवक की जान एनडीआरएफ जवानों ने बचाई, लोगों ने किया अभिनंदन
बांस के सूप और दौरा की बढी मांग

वहीं, छठ पूजा के लिए उपयोग होने वाले सामानों की खरीदारी के लिए बाजार सज चुके हैं. खासकर व्रती महिलाएं और श्रद्धालु पूजा में इस्तेमाल होने वाले मौसमी फल, ईख (गन्ना), ठेकुआ बनाने की सामग्री और सबसे महत्वपूर्ण - बांस के सूप और दौरा (टोकरी) की अचानक से मांग बढ़ गई लोग मुंहमांगे कीमत देकर इसकी खरीदारी कर रहे हैं.उधर मौसमी संग विदेशी फलों और पूजा सामग्री की मांग में जबरदस्त उछाल आया है. गौरतलब है कि लोक आस्था का महापर्व छठ, पुत्र प्राप्ति और परिवार की सलामती के लिए किया जाता है. इसके लिए इसका पहला चरण नहाय-खाय शुरू हो चुका है. व्रती महिलाओं ने कल लौकी-भात खाकर इस कठिन व्रत की शुरुआत की.आज खरना है, जिसमें व्रती महिलाएं दिन भर उपवास के बाद शाम को खीर और रोटी का सेवन करेंगी. यह महापर्व कल शाम में डूबते सूर्य को अर्घ्य देने और परसों सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा.





