पुलिस चेकिंग में बड़ी कार्रवाई: 202 किलो चाइनीज मांझे के साथ 6 गिरफ्तार, अभियान जारी

वाराणसी- मकर संक्रांति से ठीक पहले पंतगबाजी के शौकीनों और मंझा बेचनेवालों पर पुलिस की कड़ी नजर है. आसमान से भी निगरानी करने के साथ धरातल पर भी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल मंगलवार की शाम खुद इसको परखने के लिए सडक पर उतरे. उन्होंने दुकानों की जांच भी की. शहर में प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब 202 किलों प्रतिबंधित मांझा बरामद और छह लोगों को गिराफ्तार किया गया.
इस दौरान लक्सा पुलिस ने 15 किलो चाइनीज मांझा के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया, इसके अलावा चेतगंज ने एक, जैतपुरा ने एक, रोहनिया ने एक, मंडुवाडीह पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कुल 202 किलो मांझा बरामद किए गए., इस तरह से छह आरोपित पकड़े जा चुके हैं, यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह अभियान चलाकर चाइनीज मंझे की बिक्री रोके और अतिक्रमण हटवाएं.

कहां कितना मांझा बरामद
• लक्सा 15 किलो
• चेतगंज 10 किलो
• जैतपुरा 115 किलो
• रोहनिया 50 किलो
• मंडुवाडीह 12 किलो .
ALSO READ :वाराणसी में कोहरा और गलन से मामूली राहत, जनजीवन प्रभावित
पुलिस द्रारा चलाये गये अभियान में तीन दिन में 32 हजार 100 लोगो जागरूक करते हुए, 512 दुकानों व गोदामों की जांच में 167 किलो प्रतिबंधित मांझा बरामद हुआ, पुलिस पतंगबाजी संभावित क्षेत्रों , आवासीय छतों, खुले मैदानों, पार्को एंव संवेदनशील स्थालों पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम पुलिस लगातार निगरानी कर रही हैं, पुलिस का कहना कि प्रतिबंधित मांझा मानव जीवन,पशु –पक्षियों एंव सार्वजनिक सुरक्षा के लिए बहुत ही घातक है.



