Sunday, 23 November 2025

बंगाल में MBBS स्टूडेंट से गैंगरेप, तीन आरोपित गिरफ्तार

बंगाल  में MBBS स्टूडेंट से गैंगरेप, तीन आरोपित गिरफ्तार
Oct 12, 2025, 12:54 PM
|
Posted By Gaandiv

gangrape case: महिलाओं के साथ दूराचार की घटनाएं थमने की बजाय धीरे-धीरे और बढ़ती ही जा रही है. इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार चाहे कितनी भी कोशिश क्यों ने कर ले मगर अपराधियों के हौसले और भी बढ़ते ही जा रहे हैं. एक ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल में देखने को मिला. जहां बीते कुछ दिनों में दुर्गापुर में हुए मेडिकल स्टूडेंट से गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस की गिरफ्त से फरार दो आरोपियों की तलाश जारी हैं. मामले की जांच -पड़ताल में जुटी पुलिस के बताया कि, पकड़े गए दरिंदों के पास से पीड़िता का मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जिससे कई कॉले भी की गई थी, टावर लोकेशन से इन आरोपितों की जानकारी मिल सकी है.


o


प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के सामने हुई थी शर्मनाक वारदात


बता दें, ये घटना कोलकाता से 170 किमी दूर दुर्गापुर में स्थित एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के ठीक सामने बीते 10 अक्टूबर की रात घटी. ओडिशा की रहने वाली एमबीबीएस 2nd ईयर की स्टूडेंट अपने दोस्त के साथ डिनर के लिए बाहर निकली थी. उसी दौरान कैंपस गेट पर तीन युवक खडे़ थे, जिन्होंने पीड़िता का मोबाइल फोन उसके हाथ से छीनते हुए उसे पकड़कर कैंपस गेट के सामने एक घने जंगल में ले गए.


p


वहां इन तीनों युवकों ने इंसानियत की हदें पार करते हुए उसके साथ गैंगरेप किया. हैरानी की बात तो यह है जिस वक्त इन दरिंदों ने उसकी इज्जत लूटी उसका दोस्त बचाने की बजाय उसे छोड़कर भाग निकला. मामले की भनक लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. इसी के साथ ही पुलिस इस गैंगरेप मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश में जुट गई.


पीड़िता का दोस्त भी हिरासत में


वहीं इस गैंगरेप मामले में डिप्टी मजिस्ट्रेट और दुर्गापुर SDO रंजना रॉय ने पीड़िता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि, पीड़ित छात्रा का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. उसकी हालत अब स्थिर है. वहीं पीड़िता के परिजनों का आरोप लगाते हुए कहा है कि, गैंगरेप मामले में लड़की का दोस्त और उसके साथियों के शामिल होने की बात कही है. इसके चलते पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता के दोस्त को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने में लगी हुई है. इस गैंगरेप मामले में डिप्टी मजिस्ट्रेट और दुर्गापुर SDO रंजना रॉय ने बताया कि, पीड़ित छात्रा का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. उसकी हालत अब स्थिर है.


e


विपक्ष ने ममता सरकार पर बोला था हमला


इस घटना पर पश्चिम बंगाल के विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा, बंगाल में नारी का सम्मान सुरक्षित नहीं है. जलपाईगुड़ी के जिला राजगंज में एक राजवंशी परिवार की क्लास 7वीं में पढ़ने वाली 13 साल की लड़की के साथ रेप हुआ. इस मामले में पुलिस ने आरोपित दालिम मोहम्मद (61) को गिरफ्तार किया है.


y


इसी के आगे उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला और कहा, महिलाओं के साथ इस तरह का अत्याचार इस वजह से हो रहा है क्योंकि, सीएम ममता विशेष कौम को बढ़ावा दे रही है. सरकार रेपिस्ट को बचा रही है.