मीडिया बैडमिंटन, कैरम व शतरंज प्रतियोगिता शुरू सेमीफाइनल आज खेले जाएंगे

वाराणसी:आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के द्वितीय चरण की शुरुआत गुरुवार को पराड़कर स्मृति भवन स्थित ईश्वरचन्द्र सिन्हा बहुद्देशीय सभागार में हुई। काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस खेल महोत्सव में बैडमिंटन, कैरम और शतरंज की प्रतियोगिताएं खेली जा रही हैं।
शतरंज प्रतियोगिता में संदीप गुप्ता, शंकर चतुर्वेदी, संतोष चौरसिया और चंदन रूपानी संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। जिला शतरंज संघ के सचिव विजय कुमार की उपस्थिति में दिनेश दत्त पाठक एवं अशोक कुमार पाण्डेय ने निर्णायक की भूमिका निभाई.
कैरम प्रतियोगिता में संदीप गुप्ता ने उजैर खान को, रोहित चतुर्वेदी ने केबी रावत को, चन्द्रप्रकाश ने चंदन रूपानी को तथा पंकज त्रिपाठी ने अरुण मालवीय को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैचों का संचालन अंतरराष्ट्रीय निर्णायक रमेश वर्मा की देखरेख में अश्वनी चक्रवाल, जमुनाघर गुप्ता, संदीप यादव और शोएब रजा ने किया.

बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रशांत मोहन, चंदन रूपानी, पंकज त्रिपाठी और संदीप गुप्ता ने अंतिम चार में जगह बनाई। तीनों खेलों के सेमीफाइनल मुकाबले तथा टेबल टेनिस के मैच शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से खेले जाएंगे.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि डालिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के एडिशनल डायरेक्टर माहिर मधोक ने दीनानाथ गुप्त एवं विश्वनाथ सिंह ‘दद्दू’ के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर शतरंज, कैरम और टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया.
अतिथियों का स्वागत काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी ने किया। इस अवसर पर संघ के महामंत्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मंत्री विनय शंकर सिंह और कोषाध्यक्ष संदीप गुप्त ने अतिथियों को बुके व अंगवस्त्र भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन रोहित चतुर्वेदी ने किया।
ALSO READ:चौबेपुर में लेखपाल पर हमला करने से तनाव, दस्तावेज फाड़े
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कैरम संघ के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, डॉ. रघुराज सिंह, पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त सहित बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।



