
वाराणसीः जनपद पुलिस ने रविवार को दोपहर 12 बजे मिशन शक्ति फेज़-5 का विशेष अभियान शुरू कर दिया है. इस मौके पर सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से डीसीपी काशी जोन कार्यालय तक पुलिलस ने लोगों को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली. इस रैली में 100 बाइकों पर सवार 200 महिला सिपाही और पीआरवी 112 की गाड़ियां शामिल रहीं.
महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का एक सतत प्रयास
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी कि मिशन शक्ति केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का एक सतत प्रयास है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि एंटी रोमियो स्क्वॉड, महिला हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन 1090 को और मजबूत बनाया जाएगा. इससे महिलाओं को जहां आत्मबल मिलेगा वहीं उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित नहीं होना पड़ेगा.
इस अवसर पर जगह-जगह लगाए गए बैनर ने लोगों का ध्यान खींचा. बैनरों पर नारा “नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन” की लोगों ने जमकर सराहना की.




