
वाराणसी: दालमंडी सड़क चौड़ीकरण को लेकर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोपित और सपा के पूर्व महानगर सचिव इमरान अहमद को चौक पुलिस ने शुक्रवार की शाम दालमंडी से दबोच लिया. इस दौरान पुलिस और आरोपित में खींचतान मची रही. इसके बावजूद पुलिस आरोपित को खींच कर चौक थाने ले गई. विरोध में सपा महानगर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता चौक थाना पहुंच गए. उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन किसी की नहीं चली. दो दिन पहले चौड़ीकरण योजना का विरोध और सरकार काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में इमरान उर्फ बबलू, मो. सलीम समेत 30 अज्ञात पर वीडीए के जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति ने चौक थाने में केस दर्ज कराया था.
चौक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मिश्रा के मुातबिक गिरफ्तार इमरान अहमद उर्फ बबलू चाहमामा दालमंडी का रहने वाला है. काजीपुरा कला निवासी मोहम्मद सलीम समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है. पब्लिक के बीच इमरान की गिरफ्तारी और भीड़ से बचने के लिए पुलिस बाइक से इमरान को लेकर थाने पहुंची. सपा नेता और दालमंडी समेत आसपास के रहने वाले चौक थाने पहुंच गए. दबाव बनाने का प्रयास किए लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने का हवाला देते हुए सभी को थाने से हटवाया.

चौक थाने पहुंचे कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ और दालमंडी के व्यापारी
चौक थाने कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की ओर से अधिवक्ता मजोज कुमार पांडेय पहुंचे. कहा कि दालमंडी के कारोबारियों से मुलाकात की. इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की. कहा कि कार्रवाई में संवैधानिक तरीके अपनाए नहीं जा रहे हैं. शनिवार को एक कमिश्नर को ज्ञापन दिया जाएगा. उधर दालमंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष फारूक ने कहा कि पुलिसिया उत्पीड़न के लिए कोर्ट में गुहार लगाई गई.
दो भवनों पर नोटिस चस्पा, 12 को रिमाइंडर भेजा
दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत पीडब्ल्यूडी ने गजाला परवीन, शाइस्तां खान के भवनों पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई. दो भवन स्वामियों के कागजात सत्यापन के लिए आए. वीडीए की ओर से जिन 12 भवनों को पूर्व में नोटिस दिया गया था. उन्हें फिर से रिमाइंडर भेजा गया.




