
वाराणसीः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज संजीव शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय तथा प्रशासन के सभी विभागों से कुल मिलाकर 4,68,913 वादों का निस्तारण कर कुल रू 18,27,08,023.48 की वसूली की गई. जनपद न्यायालय से कुल 31965 वादों का निस्तारण किया गया. जिसमें दीवानी (सिविल) के कुल 144 वाद, कुल पारिवारिक वाद 65, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति के 53 वाद में बीमा कंपनी द्वारा पीड़ित पक्षकारों को रू 2,28,99,600.00 की धनराशि दिलायी गई
इन प्रकरणों में लगाया गया अर्थदंड
इसके अलावा फौजदारी की 31057 मामलों में अर्थदण्ड के रूप में 20,11,063.00 रुपये वसूले गए तथा एन0आई0एक्ट के 154 वाद, बैंकों व कम्युनिकेशन प्रीलिटिगेशन स्तर पर 2284 मामलों का निस्तारण किया गया. इसी क्रम में प्रशासन एवं अन्य विभागों द्वारा कुल 436948 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें रू0 12,04,20,387.00 की धनराशि की वसूली का समझौता हुआ. वहीं श्रम विभाग द्वारा कुल 23 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें रू0 38,54,280.00 की धनराशि की वसूली हेतु समझौता हुआ

प्रदर्शनी ने लोगों को किया आकर्षित
इस राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर न्यायालय परिसर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला व केन्द्रीय कारागार वाराणसी के कैदियों द्वारा बनाये गये उत्पादों जैसे-लकड़ी के खिलौने, दरी, गमछा तथा खाद्य सामाग्री मे अचार, ब्रेड, बिस्किट तथा बाल संप्रेक्षण गृह रामनगर, वाराणसी व बालक बालगृह रामनगर तथा आफ्टर केयर होम रामनगर में रह रहे संवासिनियों तथा बच्चों द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के आर्ट, काफ्ट तथा बैग आदि की प्रदर्शनी लगाई गई. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सामग्री खरीदने में रूची दिखाई. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक कुमार द्वारा इस लोक अदालत को अत्यधिक सफल बनाने में समस्त न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, अधिवक्तागण, बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों एवं वादकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
इनकी रही विशेष उपस्थिति
इस कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय अनिरूद्ध कुमार तिवारी, पीठासीन अधिकारी भूमि अर्जन, पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण सत्यानन्द उपाध्याय, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, बनारस बार अध्यक्ष सतीश कुमार एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अनिल कुमार शुक्ल तथा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के जी०एम० बीएन सिंह तथा सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें.




