
Police-Naxalite encounter: झारखंड के हजारीबाग में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच सोमवार को तड़के मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के जवानों ने एक करोड़ रुपये के इनामी बदमाश माओवादी सहदेव सोरेन को मार गिराया हैं. इसके साथ ही उसके दो साथी भी ढेर कर दिये गए हैं. मुठभेड़ से पहले सुरक्षा बलों को सूत्रों की तरफ से सूचना मिली थी कि सहदेव और उसके साथी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस पर फौरन एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जवानों ने इलाके की चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए सर्च अभियान चलाया और इनामी बदमाश द्वारा रची गई साजिशों पर पानी फेरते हुए उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया.

मुठभेड़ के बाद बदमाशों की तलाशी के लिए चलाए गये सर्च अभियान के दौरान तीन शव बरामद हुए, जिनमें एक की पहचान एक करोड़ के इनामी सहदेव सोरेन समेत 25 लाख के इनामी रघुनाथ हेम्ब्रम और 10 लाख के इनामी बिरसेन गंझू के रूप में हुई. मौके से तीन एके-47 राइफ़लें भी बरामद की गई हैं. ये घटना हज़ारीबाग के पनतीतरी जंगल में घटी है, जो बोकारो और गिरिडीह जिलों की सीमा पर स्थित है.

आपको बता दें, पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए अभियान में दो दिन के भीतर झारखंड पुलिस ने दूसरी बड़ी सफलता हासिल की है. इसके पहले रविवार को पलामू के मनातू जंगल में सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के बीच मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली मुखदेव यादव मारा गया था. जबकि बीते 7 सितंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुर्जुवा पहाड़ी पर पुलिस ने 10 लाख के इनामी नक्सली अमित हांसदा उर्फ अपटन को ढेर किया था. वह बोकारो जिले का रहने वाला अमित 96 नक्सली वारदातों में वांटेड था.

झारखंड पुलिस के मुताबिक, राज्य में औसतन हर महीने तीन नक्सली पुलिस मुठभेड़ों में मारे जा रहे हैं. राज्य में 100 से 150 माओवादी सक्रिय होने की आशंका है. 58 नक्सली इनामी सूची में हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिये कुल 5 करोड़ 46 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है.




