एनडीआरएफ ने गंगा नदी में डूब रही महिला श्रद्धालु को सुरक्षित बचाया

वाराणसी : प्रयागराज में आयोजित माघ मेला 2026 के दृष्टिगत, त्रिवेणी संगम में स्नान उपरांत बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु वाराणसी पहुँच रहे हैं. गंगा घाट पर भारी भीड देखी जा रही है. रविवार को राजेंद्र घाट पर स्नान कर रही 25 वर्षीय महिला श्रद्धालु सिगरा निवासी स्नान के दौरान असंतुलित होकर गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. इस दौरान मौके पर मौजूद एनडीआरएफ के जवानों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए बिना देर किए गंगा में छलांग लगाई और महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
घटना के समय राजेंद्र प्रसाद घाट पर पिकेट ड्यूटी में तैनात एनडीआरएफ के बचावकार्मिकों ने महिला को संकट में देखा और बिना समय गंवाए त्वरित कार्रवाई करते हुए गहरे जल में छलांग लगाई. तत्पश्चात, महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर घाट पर पहुँचाया गया. एनडीआरएफ द्वारा किए गए इस त्वरित, साहसिक एवं दक्षतापूर्ण बचाव कार्य को घाट सहित आसपास के अन्य घाटों पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रत्यक्ष रूप से देखा तथा बचाव दल की भूरी-भूरी प्रशंसा की.
ALSO READ : पक्षी के टकराने से आई तकीनीकी खराबी, विमान वाराणसी डायवर्ट, यात्री सुरक्षित
इन दिनों वाराणसी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है .श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एनडीआरएफ वाराणसी, उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में गंगा घाटों पर दिन-रात सतर्कता के साथ तैनात है तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया देकर संकटग्रस्त जीवन की रक्षा हेतु सदैव प्रतिबद्ध है.



