
वाराणसी - बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में महिला महाविद्यालय की छात्रा प्राची सिंह की असामयिक मृत्यु के बाद, विश्वविद्यालय प्रशासन के ऊपर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के छात्रों ने डीन ऑफ स्टूडेंट्स कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने जवाबदेही की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि भारतीय प्राचीन इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्राची सिंह की गुरुवार की सुबह अचानक मौत हो गई थी. घटना के बाद छात्र- छात्राओं ने एमएमवी गेट के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. छात्रा ने एक दिन पहले अपना जन्मदिन मनाया था. छात्रा की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी.

सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को रोका
विरोध प्रदर्शन के दौरान, प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को कार्यालय के परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया, जिसके कारण मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. छात्रों का मुख्य आरोप है कि प्राची सिंह को समय पर और समुचित चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल पाई, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई.

दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण किसी छात्रा की मौत हुई हो. उन्होंने पिछली घटना का हवाला देते हुए बताया कि इससे पहले छात्रा नाजुक भसीन की भी मृत्यु हो गई थी. उस समय जांच समिति गठित की गई थी, लेकिन आज तक उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई और न ही किसी दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई. उनकी मांग है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.




