माघ मेले के पहले दिन काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, गंगा में लगाई डूबकी
वाराणसी : धार्मिक नगरी काशी में आज माघ मेले का पहला स्नान है, इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर देर रात से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ चुकी है. सुबह से ही गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ घाटों पर पहुंचने लगी थी . वहीं विदेशी सैलानी भी घाटों पर घूमते हुए नजर आए .
इस साल माघ मेला का आयोजन 3 जनवरी से 15 फरवरी तक कुल छह स्नान होंगे (3, 14, 18, 23 जनवरी, 1 और 15 फरवरी) तक किया गया. माघ मेले में स्नान करने के लिए श्रद्धालु गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर सहित अन्य जिलों से लोग काशी आ रहे हैं.सुरक्षा की भी विशेष व्यवस्था की गई है.

माघ मेले में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
माघ मेले को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से वाराणसी से प्रयागराज तक पांच से अधिक स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. स्पेशल ट्रेनें वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन और बनारस रेलवे स्टेशन से होते हुए प्रयागराज तक जाएंगी. इसमें सर्वाधिक लोग वाराणसी जंक्शन यानी कैंट स्टेशन पर आते हैं.
सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त
माघ मेला के दौरान यातायात, भीड़ नियंत्रण और समग्र सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर शुक्रवार देर शाम पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कैंप कार्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक की. श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देख पटल-प्रवाह के अनुसार मार्ग निर्धारण, वन-वे संचालन, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. पुलिस आयुक्त ने प्रमुख मार्गों, गंगा घाटों और संवेदनशील स्थलों पर मानक अनुरूप बैरिकेडिंग, वॉच टावरों से निगरानी और सीसीटीवी, ड्रोन से निगरानी पर विशेष जोर दिया.
ALSO READ :वाराणसी सहित पूर्वांचल में बरसा कोहरा, भीगी सुबह में भयंकर गलन
स्नान क्षेत्रों में सुरक्षित लेन व्यवस्था, महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम, रेलवे स्टेशनों व स्कूल परिसरों में होल्डिंग एरिया व शहर के भीतर-बाहर सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के निर्देश दिए गए .



