Kerala Accident: केरल के कोट्टायम में आज सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. वहां कोट्टायम के चींककल्लेल के पास तेज रफ्तार पर्यटकों से भरी एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं बस में सवार 49 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल यात्रियों को क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी के साथ ही पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

सड़क हादसे की जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक, सड़क हादसे में जान गंवाने वाली महिला यात्री की पहचान सिंधू के रूप में हुई है जो कन्नूर जिले के इरिट्टी के पेरावूर की रहने वाली थीं. फिलहाल, उनके परिजनों को घटना की खबर दे दी गई है. टूरिस्ट बस में सवार सभी यात्री इरिट्टी के थे जो कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम से घूमकर वापस अपने घर को लौट ही रहे थे कि बीच रास्ते में ही यह दर्दनाक हादसा हो गया.

पुलिस ने बताया कि बस के पलटने से बीच रास्ते में जाम लग गया, जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत पाने के लिए आनन-फानन में पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से पलटी बस को जल्द से जल्द सड़क से हटवाया. इसी के साथ ही पुलिस ने बस ड्राइवर विनोद के खिलाफ लापरवाही का आरोप में केस दर्ज कर लिया है. उधर, पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतका के शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया.




