
वाराणसी : श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर श्रद्धालुओं को आरती व दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई है. मंदिर प्रशासन ने भीड़ के दबाव को देखते हुए अभी से ही 31 दिसंबर से दो जनवरी तक के आनलाइन टिकट पर रोक लगा दी है.वहीं अगले महीने भर के लिए आरती के सभी स्लॉट फुल हो चुके हैं.
काशी विश्वनाथ मंदिर में अगले एक महीने तक आरती के लिए सभी टिकट बुक हो चुके हैं. महज सात जनवरी के लिए 70 टिकट उपलब्ध हैं जो आने वाले 24 घंटे में बुक हो सकते हैं. मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि धाम बनने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव को देखते हुए प्रत्येक वर्ष 31 दिसंबर से दो जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग बंद रहती है. इस बार भी 31 दिसंबर से दो जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया गया है.
स्पर्श दर्शन के संबंध में भीड़ के सापेक्ष सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति के अनुसार उसी समय ही निर्णय लिया जाता है.
उन्होंने बताया कि मंदिर की चार प्रहर की आरती के लिए बुकिंग की सुविधा मंदिर की वेबसाइट पर उपलब्ध है. मंदिर के ऐप पर सुगम दर्शन व रुद्राभिषेक की बुकिंग ही उपलब्ध है. मंदिर के ऐप पर आरती के लिए टिकट बुकिंग को बंद कर दिया गया है.
मंदिर की आरती के एडवांस टिकट के लिए ऑनलाइन बुकिंग एक माह के लिए ही उपलब्ध होती है. मंदिर की वेबसाइट और ऐप पर सुगम दर्शन व रुद्राभिषेक के 2 जनवरी के बाद के टिकट उपलब्ध हैं. वेबसाइट पर मंगला आरती के 7 तारीख के लिए 70 टिकट उपलब्ध हैं.
मंदिर प्रबंधन का सिखाएंगे गुर
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन की बेहतर व्यवस्था देने के बाद अब मंदिर देशभर के धार्मिक संस्थानों को मंदिर प्रबंधन सिखाएगा. श्रीकाशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद ने मंदिर प्रबंधन की एसओपी और मॉडल तैयार कर लिया है. काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के माध्यम से यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि देश की कोई धार्मिक संस्था श्री काशी विश्वनाथ धाम के आधार पर अपने यहां विशिष्ट सुविधाएं प्रदान करना चाहे तो मंदिर उसकी पूरी मदद करेगा. मंदिर सलाहकार के तौर पर सेवा मुहैया कराएगा. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में चार साल में 26 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं.





