
वाराणसी - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. बिहार में चुनावी सभा को संबोधित कर पीएम शाम पांच बजे लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्र्रीय एयरपोर्ट पहु्ंचे.वहां से सडक मार्ग से बरेका के लिए रवाना हो गए. रास्ते में कई जगहों पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाडे और फूलों से उनका अभिवादन किया और नारे लगाए. पीएम के स्वागत में बरेका सहित शहर भर में जगह जगह होर्डिंंग, बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं.

जनप्रतिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा
पीएम बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे और शाम सात बजे से जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों संग पार्टी को मजबूत बनाने के साथ जनता तक योजनाओं को पहुंचाने आदि विषयों पर चर्चा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री रात्रिभोज के अवसर पर रोप-वे परियोजना और अन्य निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं का निरीक्षण कर सकते हैं.

शनिवार को वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन
शनिवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहेंगे. ये ट्रेनें वाराणसी-खजुराहो, फिरोजपुर-दिल्ली, लखनऊ-सहारनपुर और एक अन्य महत्वपूर्ण रूट पर चलेंगी, जो यात्रा समय को कम करने के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगी. उदाहरण के लिए, वाराणसी-खजुराहो ट्रेन प्रयागराज, चित्रकूट जैसे तीर्थस्थलों को जोड़ेगी, जबकि लखनऊ-सहारनपुर ट्रेन 7 घंटे 45 मिनट में सफर पूरा कर सामान्य समय से 1 घंटा की बचत करेगी.

3200 प्रबुद्धजनों से संवाद
ट्रेन उद्घाटन के बाद स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री लगभग 3200 प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे. इनमें धर्मगुरु, शिक्षाविद, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता, विशेषज्ञ और 150 स्कूली बच्चे शामिल होंगे. यह संवाद काशी के सांस्कृतिक और विकासात्मक आयामों पर केंद्रित रहेगा. कार्यक्रम के समापन के बाद प्रधानमंत्री 8 नवंबर सुबह 9:20 बजे वाराणसी से दरभंगा (बिहार) के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वे चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाएंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल रेल नेटवर्क के विस्तार का प्रतीक है, बल्कि काशी के समग्र विकास को नई गति प्रदान करने वाला भी सिद्ध होगा. भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है, जो इस दौरे को ‘विकास यात्रा’ का हिस्सा मान रहे हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.




