
वाराणसीः अपने मन की बात कार्यक्रम में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी की चर्चा करते हुए कहा कि 2 दिसंबर से काशी के नमो घाट पर चौथा काशी-तमिल संगमम शुरू हो रहा है. इस बार के काशी-तमिल संगमम की थीम बहुत ही रोचक है. काशी-तमिल संगमम उन सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है, जिन्हें तमिल भाषा से लगाव है.

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि कर्दमेश्वर मंडल के शक्ति केन्द्र सुसुवाही द्वितीय स्थित विद्यालय प्रांगण में बूथ संख्या 354 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के "मन की बात" कार्यक्रम को वरिष्ठ नागरिकों एवं युवा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना गया. मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवंबर का महीना बहुत सी प्रेरणाएं लेकर आया है.
26 नवंबर को 'संविधान दिवस' पर Central Hall में जहां विशेष कार्यक्रम हुए वहीं वंदे मातरम् के 150 वर्ष होने पर पूरे देश में होने वाले कार्यक्रमों की शानदार शुरुआत हुई. इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा का आरोहण हुआ वहीं कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पांचजन्य स्मारक का लोकार्पण आदि कार्यक्रम हुए.
बताया कि मन की बात कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमाकांत सिंह, अभिषेक सिंह ,कैप्टन अरुण राय, डॉ एके.राय, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, अनूप कुमार सिंह, दीपक मिश्रा, श्री प्रकाश अमित सिंह, तारकेश्वर पांडेय, सुनील गुप्ता, राजन दीक्षित, संतोष पटेल, प्रवेश कुमार, ठल्लू ठेकेदार, चंद्रशेखर मौर्य, श्रीकांत सिंह, शरद कुमार, मुलागर समेत तमाम वरिष्ठ नागरिक ,भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.




