
Navi Mumbai International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार (8 अक्तूबर 2025) को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण पीएम मोदी ने 19,650 करोड़ रुपये की लागत से किया है. यह भारत की सबसे बड़ी ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डा परियोजना है, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी यानि (पीपीपी) के अंतर्गत विकसित किया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई का लंबा इंतजार खत्म हुआ है.

मुंबई को अब अपना दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल गया है. यह एयरपोर्ट इस क्षेत्र को एशिया के सबसे बड़े कनेक्टिविटी हब के रूप में स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाएगा. आज मुंबई को पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो भी मिली है. इससे मुंबई में परिवहन और आसान होगा, साथ ही लोगों का समय भी बचेगा. यह भूमिगत मेट्रो विकसित होने का मतलब भारत का जीवंत प्रतीक है.

पीएम ने कहा कि मुंबई जैसे व्यस्त शहर में, जमीन के नीचे और ऐतिहासिक ईमारतों को सुरक्षित रखते हुए यह शानदार मेट्रो बनाई गई है. इसके लिए मैं इससे जुड़े श्रमिकों और इंजीनियर्सों को भी बधाई देता हूं. बता दें, मुंबई महानगर क्षेत्र के दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में एनएमआईए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के साथ मिलकर कार्य करेगा. ताकि, भीड़भाड़ कम हो और मुंबई को ग्लोबल मल्टी एयरपोर्ट सिस्टम की कैटेगरी में शामिल किया जा सके.

नवी मुंबई हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन माह दिसंबर 2025 में शुरू होने वाला है.

टिकटों की बिक्री अक्टूबर के अंत तक शुरू होने की संभावना है. इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान भी यहां से उड़ान भरेंगे.




