
वाराणसीः जिले के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन बुधवार को धूम धाम से पूरे जनपद में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सनातन परंपरा से प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान 51 ब्राह्मणों द्वारा हवन पूजन किया गया और 51 किलो लड्डू बाबा विश्वनाथ को चढ़कर भक्तों में वितरित किया गया.

इस खास मौके पर वाराणसी के शहर दक्षिणी से विधायक नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहे. उधर मंडलायुक्त,जिलाधिकारी, नगर आयुक्त समेत राज्यमंत्री ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश दिया.

108 बटुक ब्राह्मणों ने मोदी को मंत्रोच्चार के साथ दिया आशीर्वाद
एक तरफ पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन केक काटकर मनाया जा रहा है वहीं देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में शहर दक्षिणी के विधायक डा. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम व शास्त्रार्थ महाविद्यालय के 108 बटुकों ने आचार्य उदित नारायण मिश्र व आचार्य संजय उपाध्याय के आचार्यत्व में मोदी के दीर्घायु के लिए सश्वर वेद मन्त्रों के साथ प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर गंगा में दुग्धाभिषेक कर उन्हें आर्शीवाद दिया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गंगा ज़ी के प्रति मोदी ज़ी के ह्रदय में अपार श्रद्धा व समर्पण की भवाना है. इसलिए यहाँ अभिषेक कर मोदी ज़ी व राष्ट्र के उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए संस्कृत के वेदपाठी बटुकों के साथ प्रार्थना की गई.

राज्यमंत्री ने लगाई झाड़ू तो मुखौटा पहनकर 75 महिलाओं ने की सामूहिक पूजा
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान राज्यमंत्री ने साथियों संग पूरे क्षेत्र में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. इसी क्रम में उनके संसदीय क्षेत्र प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित 75 महिलाओं ने पीएम की मां हीराबेन का मुखौटा पहनकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और अपने अंदाज में प्रधानमंत्री को आशीर्वाद स्वरूप जन्मदिन की बधाई दी. यह कार्यक्रम हरहुआ में 51 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा के नीचे आयोजित किया गया, जहां विशेष पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान भक्तिमय माहौल में भगवान को जहां 56 भोग अर्पित किया गया वहीं सामूहिक आरती उतारी गई. महिलाओं ने पीएम मोदी को अपनी संतान मानते हुए तिलक लगाया, आरती उतारी और मिठाई खिलाकर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की.





