वाराणसीः रोहनिया स्थिति भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को प्रधानमंत्री के जन्म दिन को लेकर 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जिला कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ. इसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एमएलसी अरुण पाठक ने बताया कि सेवा पखवाड़ा अभियान में 15 दिन में 26 कार्यक्रम होंगे.
लगाई जाएगी प्रदर्शनी, होगा नमो मैराथन दौड़
इस पूरे कार्यक्रमों के बारे में जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के पहले दिन प्रभारी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं संग संपर्क करेंगे. वहीं 17 सितंबर को मोदी जी का जन्मदिन स्वच्छता और अधिक चर्चा की जाएगी.
इसी के साथ पूरे मंडल में 18 से 20 सितंबर के बीच स्थानीय सीएचसी पर रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं जिला स्तर पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. साथ ही मोदी जी के जीवन पर प्रदर्शनी लगेगी. 19 से 21 सितंबर तक तीन दिवसीय प्रबुद्ध सम्मेलन होगा।. 24 को प्रधानमंत्री जी जीवन पर आधारित पुस्तक का वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही जिला स्तर पर नमो मैराथन दौड़ का आयोजन होगी जिसके लिए युवा मोर्चा की जिम्मेदारी सौंपी गई कि इसमें अधिक से भागीदारी सुनिश्चित हो. वहीं 25 सितंबर दीनदयाल जयंती गोष्ठी माल्यार्पण एक पेड़ मां के नाम रोपित किया जाएगा. इसके अलावा जिले में सरकारी कार्यक्रम नमो पार्क, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के साथ ही दिव्यागों द्वारा मोदी जी को धन्यवाद पत्र भिजवाना है. साथ ही सांसद खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.
इनकी रही मौजूदगी
इस कार्यशाला में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह,सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि आदिति पटेल,पूर्व जिलाध्यक्ष द्वये रामप्रकाश दूबे एवं नागेंद्र रघुवंशी,अपराजिता सोनकर,प्रवीण सिंह गौतम, संजय सोनकर,सुरेंद्र पटेल,अरविंद पटेल जेपी दूबे ,हर्षवर्धन सिंह समेत मंडल एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे.