
Bihar election: बिहार में आज विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. बिहार विधानसभा की 121 सीटों पर आज 6 नवंबर को वोटिंग हो रही है. इस चरण में 18 जिलों की अहम विधानसभा सीटें शामिल हैं, जहां बिहार चुनाव के लिए सुबह से ही बिहार के मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. इन बिहार की जनता में वोट डालने का इतना उत्साह है कि वो लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. पहले चरण में ऐसी सीटों पर मतदान हो रहा है जहां प्रदेश के बड़े नेता और राजनीतिक दल अपनी ताक़त को आजमाने में लगे हुए हैं. इस दौरान कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला भी देखने को मिलेगा, क्योंकि चुनाव का माहौल इस बार काफी गर्म है.

आपको बता दें, कि बिहार विधानसभा सीट के लिए हो रहे पहले चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सीट है राघोपुर सीट. इस सीट से आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में हैं जो बीजेपी के उम्मीदवार सतीश कुमार यादव को कड़ी टक्कर देने में लगे हुए हैं. इस सीट पर पुराना वोट बैंक और जातीय समीकरण अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं मोकामा की सीट भी इस पर सबसे ज्यादा चर्चा में है. दुलारचंद यादव की हत्या ने इस सीट को सबसे चर्चित सीट बना दिया है. इस सीट पर पूर्व विधायक अनंत सिंह और आरजेडी की वीणा देवी आमने-सामने हैं. दूसरी ओर तारापुर सीट की बात करें तो ये वही सीट है जहां से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और आरजेडी के अरुण कुमार के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. यह सीट हमेशा से सियासी रूप से अहम मानी जा रही है.

वहीं बिहार चुनाव में महुआ सीट भी सुर्खियों की लिस्ट से पीछे नहीं है, इस सीट से तेज प्रताप यादव, आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन और लोजपा के संजय सिंह के बीच मुकाबला है. तेज प्रताप यहां अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कोशिश में हैं. अलीनगर सीट पर बीजेपी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. उनका सामना आरजेडी के विनोद मिश्रा से है. यह सीट इसलिए चर्चा में है क्योंकि यहां युवा और नए चेहरे राजनीति में कदम रख रहे हैं. कुल 3.75 करोड़ वोटर पहले चरण में वोट डाल रहे हैं. इनमें पुरुष, महिलाएं और थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं. मतदान के लिए 45,341 बूथ बनाए गए हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.




