यात्रियों की शिकायत पर रेलवे सख्त, टॉयलेट संचालकों पर भारी जुर्माना

वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहे शौचालयों में लापरवाही और गड़बड़ियों के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. लाइसेंसधारियों पर 2.35 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है.
यात्रियों ने क्या शिकायत की
यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शिकायत की थी कि शौचालय संचालक उनसे अभद्रता कर रहे हैं, मुफ्त यूरिनल के पैसे ले रहे हैं, साफ-सफाई का स्तर बेहद खराब है और रेट लिस्ट में हेरफेर कर तय दर से ज्यादा शुल्क वसूला जा रहा है. जांच में ये आरोप सही पाए गए.
अर्पित गुप्ता ने क्या बताया
स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि यात्री आश्रय स्थित पे-एंड-यूज टॉयलेट के ठेकेदार पर 46,480 रुपये और द्वितीय यात्री हाल स्थित शौचालय के ठेकेदार पर 1,88,890 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि 15 दिन के भीतर जुर्माना नहीं भरा गया, तो ठेकेदारों की सुरक्षा राशि जब्त कर ली जाएगी. इस कार्रवाई से शौचालय संचालकों में हड़कंप मच गया है.

News Author




