
वाराणसी - लंका थाना क्षेत्र के नगवा इलाके में रविवार की रात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने रेस्टोरेंट संचालक और उसके कर्मचारी पर हमला बोल दिया. चार बाइक पर सवार आठ नकाबपोश युवकों ने पहले रेस्टोरेंट के कर्मचारी आयुष सिंह की पिटाई की और जब रेस्टोरेंट संचालक विदिप सिंह ने बीच-बचाव किया तो बदमाशों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी. अचानक हुई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई.

कर्मी को बेरहमी से पीटा
रेस्टोयरेंट संचालक विदिप सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका साथी आयुष सिंह, जो बिहार के भभुआ का निवासी है, रात करीब 10 बजे रेस्टोरेंट पर मौजूद था. इस बीच मुंह बांधे आठ युवक वहां पहुंचे और इससे पहले कोई कुछ समझता हमलावरों ने आयुष को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. बीचबचाव करने पर सभी आरोपियों ने विदिप को भी धमकी दी. इसी बीच साकेत नगर निवासी अनिकेत राय ने पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग कर दी. इसके बाद आरोपित मौके से भाग निकले.
जानकारी के अनुसार, करीब सात महीने पहले भी अनिकेत राय और उसके साथियों ने आयुष सिंह पर हमला किया था, जिस मामले में भेलूपुर थाने में केस दर्ज है.
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. डीसीपी क्राइम सर्वनन टी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपितों की पहचान की जा चुकी है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मौके से खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है.




