Online Games: ऑनलाइन गेमिंग लगातार युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रही है, लेकिन अब इससे होने वाली कमाई पर आयकर विभाग की पैनी नजर है . नियमों के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी ऑनलाइन गेम्स, बेटिंग या लॉटरी जैसी गतिविधियों से पैसा जीतता है, तो उस पर टैक्स देना अनिवार्य होगा .
कैसे कटेगा टैक्स ?
आयकर अधिनियम की धारा 115BB के तहत गेमिंग से हुई कमाई पर 30% की दर से सीधा टैक्स लगाया जाता है .
इस आय पर किसी भी प्रकार की छूट या खर्चों की कटौती का लाभ नहीं मिलेगा .
अगर जीत की रकम ₹10,000 से अधिक है, तो प्लेटफॉर्म सीधे TDS काटकर ही शेष राशि विजेता को देगा .
बढ़ती गेमिंग कमाई पर सख्ती...
ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और लाखों लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं . सरकार का मानना है कि बड़ी संख्या में खिलाड़ी मोटी रकम जीत रहे हैं, लेकिन उस पर टैक्स नहीं भरते . ऐसे में अब यह सुनिश्चित किया गया है कि हर खिलाड़ी को अपनी जीत की रकम पर कर चुकाना होगा .
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप ऑनलाइन गेम खेलते हैं और इनाम जीतते हैं तो उस आय को अपनी वार्षिक आयकर रिटर्न (ITR) में ज़रूर दिखाएं, वरना पेनाल्टी और नोटिस का सामना करना पड़ सकता है .