
वाराणसीः हरहुआ ब्लॉक में रविवार को राष्ट्रीय एकता का अभूतपूर्व नज़ारा देखने को मिला. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक दौड़ आयर बाजार से बेलवरिया ब्लॉक मुख्यालय तक निकाली गई. इसमें आयर निकेत इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 5 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस मैराथन में युवाओं ने शक्ति का जहां उत्साह प्रदर्शित किया वहीं देशभक्ति और अखंड भारत के संकल्प को नई ऊर्जा दी.
इसके पूर्व निकाली गई विशाल पदयात्रा के दौरान तिरंगा झंडा लहराते हुए, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से पूरा मार्ग गूँज उठा. वहीं पदयात्रा के बेलवरिया ब्लॉक पहुँचने पर लोगों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाए युवा.

इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन राम ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया. कहा- “सरदार पटेल ने 562 रियासतों को जोड़कर भारत को अखंड बनाया. आज की यह दौड़ उसी एकता का प्रतीक है. वहीं किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र रघुवंशी ,जिला उपाध्यक्ष अखंड सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया.
प्लास्टिक मुक्त भारत का लिया संकल्प
इस आयोजन की सफलती के लिए प्रशासन ने मौके पर एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, पानी की टंकियों को लगाना, स्वयंसेवकों की बड़ी टीम, दौड़ मार्ग पर स्वच्छता अभियान की सभी व्यवस्था कर रखी थी. इस अवसर पर प्रतिभागियों ने प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प लिया.




