
वाराणसीः लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन पूरे जिलेभर में जगह-जगह उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान कभी तेज तो कभी धीमी बारिश भी लोगों के उत्साह के सामने हवा में उड़ गई. राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने वाले इस ऐतिहासिक जयंती को यादगार बनाने के लिए बनारस के हज़ारों लोगों ने जोश-खरोश के साथ दौड़ में हिस्सा लिया. इस दौरान ‘भारत माता की जय’ संग ‘एकता में बल है’ के नारे गूंजते रहे.

शहर में आयोजित हुई दो किलोमीटर लंबी दौड़
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत सुबह मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल से दौड़ शुरू हुई. बारिश के बीच मलदहिया से आरंभ हुई यह एकता दौड़ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय कर सिगरा स्टेडियम पर समाप्त हुई. इसमें शहर के हर वर्ग, आयु और समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी ने एक साथ दौड़कर सरदार पटेल के देश को एक करने के सपने को श्रद्धांजलि दी.
दौड़ नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का संकल्प
दौड़ के समापन पर आयोजित समारोह में गणमान्य व्यक्तियों ने सरदार पटेल के जीवन और देश के एकीकरण में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित यह 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के प्रति काशी के अटूट संकल्प का प्रतीक है.

सीपी ने दिखाई हरी झंडी, दौड़े अधिकारी संग पुलिस कर्मी
वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस लाइन में आयोजित RunForUnity कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया. रिमझिम बारिश के बीच सीपी के हरी झंडी दिखाते ही अधिकारियों संग पुलिस कर्मियों ने दौड़ लगाई. कोतवाली क्षेत्र के एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने पुलिसकर्मियों के साथ दौड़कर एकता का संदेश दिया. इस दौड़ में सैकड़ों पुलिसकर्मी और नागरिक शामिल हुए. इसमें महिला पुलिसकर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उधर 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी में “ रन फॉर यूनिटी ” कार्यक्रम में सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन में राजेश कुमार-सहायक सेनानायक के नेतृत्व में वाहिनी के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया. “ रन फॉर यूनिटी” की शुरुआत वाहिनी शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर रामनगर किला तक एवं वापसी रामनगर किला से वाहिनी गिरिजा माता मंदिर तक आकर समाप्त हो गई.




