
Gas cylinder: मुंबई के कांदिवली में आज बुधवार को एक दुकान में अचानक गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. इस दुर्घटना में छह महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां इनकी हालत देख इन्हें भर्ती कर लिया गया हैं. इस घटना से आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस समेत फायर ब्रिग्रेड की टीम फौरन आग बुझाने में जुट गई. साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है.

बता दें, यह घटना कांदिवली (पूर्व) में मिलिट्री रोड पर स्थित राम किसान मेस्त्री चॉल के पास की एक दुकान में घटी. वहां शार्ट सर्किट होने के चलते दुकान में रखा एलपीजी सिलेंडर फट गया जिसकी वजह से यह बड़ी घटना घटित हुई . नगर निगम के अधिकारियों ने दमकल विभाग को जिसकी जानकारी देते हुए बताया कि एक मंजिला दुकान में बिजली के तारों, उपकरणों, खाद्य पदार्थों, एलपीजी सिलेंडर और गैस चूल्हे रखे थे. दुख की बात तो यहां कि गैस सिलेंडर फटने से सात लोग 90 प्रतिशत झुलस गए हैं. मौके पर पहुंचे दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया .

जानकारी के मुताबिक, गैस सिलेंडर फटने से झुलसे लोगों को पास के बीडीबीए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें 47 वर्षीय रक्षा जोशी , दुर्गा गुप्ता (30) तथा पूनम (28) 90 प्रतिशत तक झुलस गईं हैं. इनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. दूसरी ओर पुलिस संग फायर ब्रिगेड की टीम इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.




