वाराणसीः जिले की पुलिस ने एक बड़ी तस्करी का पर्दाफाश करते हुए UPSRTC (रोडवेज)बस से 278 किलोग्राम चांदी जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है . इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को धर दबोचा है .
मिली थी गोपनीय सूचना
बताया गया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बस के माध्यम से चांदी की तस्करी कर रहे हैं. आदमपुर पुलिस ने बस की तलाशी लेने के दौरान दो लोगों को बड़े प्लास्टिक बैग में चांदी की छड़ें लादते हुए पकड़ा . तलाशी में कुल 278.59 किलोग्राम चांदी बरामद हुई .
गिरफ्त में आए आरोपित और हुए यह कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान चंदौली के सौरभ तिवारी और सिगरा निवासी राजा सेठ के रूप में हुई . उनके पास चांदी की वैधता संबंधी कोई दस्तावेज नहीं थे . पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर आयकर विभाग को मामले की जांच के लिए सूचित किया है . पुलिस का कहना है कि यह तस्करी एक संगठित गिरोह द्वारा की जा रही थी, जो यूपी-बिहार मार्ग का इस्तेमाल बस द्वारा तस्करी कर रहा था . अधिकारियों ने अन्य संभावित गिरोह सदस्यों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है .
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह सफलता वाराणसी पुलिस की सतर्कता और तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का उदाहरण है . पुलिस का दावा है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं .