
वाराणसी: आगामी निर्वाचन तैयारियों के दृष्टिगत निर्वाचक नियमावली को शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाने के लिए जनपद में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है. इसके अन्तर्गत आज जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पद्मश्री से सम्मानित और बनारस घराने के प्रख्यात सितारवादक शिवनाथ मिश्र से भदैनी स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. जिलाधिकारी ने सितारविद से कुशलक्षेम पूछा और विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद मौके पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें गणना प्रपत्र दिया गया और प्रपत्र भरने के बारे में बताया गया. इसके बाद ज़िलाधिकारी ने मौके पर मौजूद बीएलओ को परिवार के अन्य सदस्यों को भी गणना प्रपत्र के फॉर्म भरवाकर संग्रहित करने का निर्देश दिया. सितारविद ने भी इस अभियान में लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.

दिव्यांग मतदाता राजकुमार पांडेय का गणना प्रपत्र भरवाया
इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय,दुर्गाकुंड-प्रथम का निरीक्षण कर गणना प्रपत्रों के भरने,संग्रहित करने और डिजिटाइजेशन कार्यों की जानकारी ली और बीएलओ व सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके पर मौजूद दिव्यांग मतदाता राजकुमार पांडेय का गणना प्रपत्र भरवाया गया और एईआरओ को डिजिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए. कहा कि कोई भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए. उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि सभी मतदाताओं तक गणना प्रपत्र बटवाना और भरवाना सुनिश्चित कराएं. इस दौरान जिलाधिकारी स्कूल में पढ़ने आए बच्चों से मिले और अंकगणित के बेसिक ज्ञान को परखा.

31 लाख 53 हजार मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में भी एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार वाराणसी में 31 लाख 53000 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं और उनसे इसको भरवा कर पुनः प्राप्त किया जा रहा है. इस कार्य को करने के लिए जनपद में 3 हजार बीएलओ लगे हुए हैं और प्रत्येक मतदाताओं से संपर्क बना रहे हैं. इन गणना प्रपत्रों को ई आरओ के माध्यम से डिजिटलाइजेशन करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि इसमें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है आपको जो भी प्रपत्र दिए जा रहे हैं उसको विधिवत भरकर बीएलओ को वापस करना है अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो भी आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रपत्र को भर सकते हैं.




