
वाराणसी - सतुआ बाबा की रामनगर स्थित गोशाला में घुसकर कर्मिचारियों संग दुर्व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के मंडल प्रवक्ता मणिदेव चतुर्वेदी ने गोशाला के कर्मचारियों को पीटा है. महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा की तहरीर के आधार पर रामनगर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात मणिदेव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इससे नाराज किसान नेता सोमवार को थाने पहुंच गए और पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
चौक थाना क्षेत्र के मणिकर्णिकाघाट निवासी संतोषदास सतुआ बाबा ने पुलिस को बताया कि वह अपने डोमरी स्थित गोशाला में टहल रहे थे. इस बीच चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी मणिदेव चतुर्वेदी अपने कुछ लोगों के साथ गोशाला के अंदर घुस आया. मणिदेव ने कर्मचारियों के साथ धक्कामुक्की, गालीगलौज की और धमकाने लगा. थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.

थाने पहुंचे किसानों ने भी दी तहरीर
उधर, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के चंदौली के जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों ने सतुआ बाबा और उनके कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया. रामनगर थाने पहुंचे सतीश ने बताया कि मणिदेव चतुर्वेदी शनिवार की सुबह सतुआ बाबा आश्रम में डोमरी जमीन बचाओ संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ डोमरी में दर्शन करने पहुंचे थे. साथ ही सतुआ बाबा की तरफ से उच्च न्यायालय में दायर मुकदमे में बात करने के लिए गोशाला गए थे. इस बीच अचानक सतुआ बाबा मंडल प्रवक्ता को धमकी देने लगे कि तुम्हें जेसीबी से उठाकर रेती में दफना दूंगा.
डोमरी जमीन बचाओ संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों को आश्रम में बंधक बनाया और पुलिस बुलाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. मोबाइल में वीडियो और फोटो भी साक्ष्य के तौर पर है. संगठन के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने सतुआ बाबा के खिलाफ थाना रामनगर में तहरीर दी लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया.




