
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आठ अक्टूबर को होने वाले 47वें दीक्षांत समारोह से पहले मंगलवा को आमंत्रण पत्र न मिलने को लेकर छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. प्रशासनिक भवन के जिस सभागार में कुलपति की प्रेस कांफ्रेंस होनी थी, उसी सभागार का दरवाजा तोड़कर छात्र अंदर घुस गए. इस दौरान सुरक्षाकर्मी और विश्वविद्यालय के शिक्षक मूक दर्शक बने रहे.
आमंत्रण नहीं मिलने पर जताई नाराजगी
छात्र – छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय की ओर से जो टॉप टेन की सूची जारी की गई है उसमें उनका नाम होने के बाद भी समारोह में आने का कोई आमंत्रण पत्र नहीं दिया गया. यह हंगामा उस वक्त हो रहा था जब सभागार में खुद कुलसचिव डॉक्टर सुनीता पांडे, परीक्षा नियंत्रक दीप्ती मिश्रा और विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर केके सिंह मौके पर मौजूद थे.
छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से उनको दीक्षांत का परिधान भी आधा- अधूरा दिया गया. सभागार में करीब 100 से अधिक छात्र, छात्रा करीब आधा घंटा तक हंगामा करते रहे लेकिन उनको विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किसी भी अधिकारी ने रोकने का प्रयास नहीं किया.




