
Manipur Encounter: मणिपुर के चुराचांदपुर में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित समूह के चार उग्रवादियों को मार गिराया है. ये चारों आतंकवादी आज मंगलवार को हुए पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुए हैं. एनकाउंटर में ढेर हुए आतंकवादियों का कनेक्शन मणिपुर के प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड कूकी नेशनल आर्मी (UKNA) से जुड़ा है. मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस का कहना है कि, मणिपुर के छुरछंदपुर जिले में उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई की, जहां सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान चारों उग्रवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया हैं.

पुलिस की सर्च ऑपरेशन से बचने के लिए उग्रवादियों ने अचानक से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए चारों आतंकवादियों को मार गिराया. वहीं मौके की नजाकत को देखते हुए अन्य आतंकवादी फरार हो गये. गौरतलब है कि, केंद्र और राज्य सरकार के साथ कई कूकी और जोमी उग्रवादी संगठनों ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. लेकिन, यूनाइटेड कूकी नेशनल आर्मी ने हस्ताक्षर जैसे समझौते से काफी दूरी बनाए रखी है.

ऑपरेशन की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई थी. इस दौरान गोली लगने से कई उग्रवादी घायल हो गए और 4 की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, गोलीबारी के बीच में कई उग्रवादी बचकर निकलने में कामयाब हो गए. ऑपरेशन के दौरान हुए एनकाउंटर के बाद सेना ने बयान जारी करते हुए घटना की जानकारी दी है.

मौके से भागे उग्रवादियों की तलाश के लिए इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबल सभी उग्रवादियों को जल्द से जल्द ढूंढने की कोशिश में लगे हुए हैं. सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए बताया कि इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है, जिससे भागे हुए उग्रवादियों को भी पकड़ा जा सके. सुरक्षाबलों ने मौके से कई हथियार संग गोला-बारूद भी बरामद किया किया है.




