
Amir Khan Muttaqi: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी 6 दिन के भारत दौरे पर हैं. उनके इस 6 दिवसीय दौरे को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया है, उन्होंने कहा कि "आप तालिबान को आतंकवादी कहते थे और आज खुद उनका स्वागत कर रहे हैं, लेकिन अपने ही लोगों से ये दुश्मनी क्यों?

अगर अफगानिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखने से देश को फायदा होता है तो ठीक है आप तालिबान से हाथ मिलाए, लेकिन पहले आपको यहां के मुसलमानों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए और उनकी मस्जिदों से लेकर स्कूलों को तोड़ना बंद करें. जिस जम्मू-कश्मीर ने पाकिस्तान को नकारकर आपसे हाथ मिलाया था, आज आपने उनकी ही जिंदगी तबाह कर दी है." बता दें, महबूबा मुफ्ती का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत ने अफगानिस्तान के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने का फैसला किया है.

भारत और अफगानिस्तान के बनते रिश्तों से तिलमिलाई महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘‘...‘लव जिहाद', ‘जमीन जिहाद', ‘वोट जिहाद' और ‘गाय जिहाद' के नाम पर भाजपा ने बार-बार अपनी ही मुस्लिम आबादी को निशाना बनाया है, जब कुछ नहीं मिला तो उन्हें बदनाम करने जैसे बयान फैलाने का काम किया. इतना ही नहीं भाजपा के राज में लोकतंत्र की जननी भारत ने जिहाद के अग्रदूत तालिबान को अपनाने का फैसला कर बैठी है.''

इसी के आगे उन्होंने कहा कि, भारत ने अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण के लिए हर तरह की सहायता देने का फैसला किया है, जिसमें अफगान छात्रों को शैक्षिक छात्रवृत्ति प्रदान करना भी शामिल है. पीडीपी अध्यक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘अफगानिस्तान के साथ अच्छे संबंधों को बढ़ावा देना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हो सकता है, लेकिन यह एक विरोधाभास को भी जन्म देता है, क्योंकि देश की आजादी, पहचान और प्रगति में योगदान देने वाली भारत की अपनी मुस्लिम आबादी को व्यवस्थित रूप से हाशिये पर डाला जा रहा है.''




