इंडिगो संकट के खिलाफ सरकार की हुंकार आई काम, पटरी पर लौट रही उड़ानें

वाराणसी : करीब एक सप्ताह पूर्व शुरू हुआ इंडिगो एयरलाइंस का संकट अब समाप्ति की ओर अग्रसर है, लेकिन लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को भी 16 विमानों का आवागमन नहीं हो सका. एयरलाइंस की ओर से इन उड़ानों को निरस्त करने की घोषणा पूर्व में ही कर दी गई थी. हालांकि, देर रात 2:45 बजे पुणे का विमान वाराणसी पहुंचा और यह विमान अपने निर्धारित समय 3:30 बजे वापस पुणे के लिए रवाना हुआ. इसके अतिरिक्त, मुंबई का विमान भी अपने निर्धारित समय सुबह 9 बजे वाराणसी पहुंचा. लेकिन, एयरलाइंस ने ऑपरेशनल कारणों से पांच महानगरों की 16 उड़ानों को रद्द करने का निर्णय लिया. इन निरस्त उड़ानों में बेंगलुरु की दो, दिल्ली की दो, हैदराबाद की एक, मुंबई की एक और कोलकाता की एक उड़ान शामिल हैं. आने वाली उड़ानों के निरस्त होने के कारण जाने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुईं. इंडिगो के खिलाफ सरकार की कठोर कार्रवाई की चेतावनी के बाद इस संकट से उडानें उबरने लगी हैं.

कम नहीं हो रही यात्रियों की दुश्वारियां
इंडिगो एयरलाइंस के इस संकट ने यात्रियों की दुश्वारियां बढा दी है. कई यात्रियों को अपनी हवाई यात्रा की योजना में परिवर्तन करना पड़ रहा है. एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति की जानकारी नियमित रूप से चेक करें. हालांकि सूचनाएं भी यात्रियों के पास सटीक नहीं पहुंच पा रही हैं. इसके चलते यात्री एयरपोर्ट पर भटक रहे हैं. हालांकि इस संकट के कारण, एयरलाइंस ने यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों की पेशकश की है, लेकिन कई यात्रियों को अपनी यात्रा में देरी का सामना करना पड़ रहा है. इंडिगो ने यात्रियों से माफी मांगी है और उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रयासरत हैं.

इंडिगो एयरलाइंस ने कहा है कि वे जल्द ही अपनी सेवाओं को सामान्य करने की दिशा में काम कर रहे हैं. हालांकि, इस संकट के चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन एयरलाइंस ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. इस संकट के समाधान के लिए एयरलाइंस की ओर से उठाए गए कदमों की निगरानी की जा रही है, और यात्रियों को नियमित अपडेट प्रदान किए जा रहे हैं.
ALSO READ:अंबरीश सिंह ने पूर्व आईपीएस और पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया केस, जांच में जुटी पुलिस

ये विमान रहे निरस्त
इंडिगो का हैदराबाद का विमान 6 ई 6719/432
इंडिगो दिल्ली का विमान 6 ई 6258/2231
इंडिगो दिल्ली का विमान 6 ई 2334/2321
इंडिगो बैंगलुरु का विमान 6 ई 185/353
इंडिगो बैंगलुरु का विमान 6 ई 897/144
इंडिगो मुंबई का विमान 6 ई 6447/6570
इंडिगो कोलकाता का विमान 6 ई 822/507
इंडिगो बैंगलुरु का विमान 6 ई 897/499

News Author





