
वाराणसी: डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बुधवार को 11 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है. इनमें तीन ऐसे दरोगा हैं, जिनके पास पहले चौकी का प्रभार था लेकिन अब उनसे जिम्मेजदारी छीनकर थाने से संबद्ध कर दिया गया है. वहीं कई ऐसे भी दरोगा है जो थाने से अटैच थे उन्हेंल चौकी का प्रभारी बनाया गया है.
थाने से संबद्ध दरोगा
चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ रहे ओमप्रकाश चौहान को थाना सिगरा से संबद्ध किया गया है. चौकी प्रभारी रामनगर कस्बा रहे जय प्रकाश सिंह को रामनगर थाने से तथा चौकी प्रभारी ब्राह्मनाल रहे वैभव कुंआ कुमार शुक्ला को थाना आदमपुर से संबद्ध किया गया है.
इन्हें मिला पुलिस चौकी का प्रभार
इसी तरह थाने पर अटैच रहे दरोगा विवेक सिंह को चौकी प्रभारी दशाश्वमेध बनाया है. थाना दशाश्वमेध पर अटैच रहे अभिषेक कुमार त्रिपाठी को चौकी प्रभारी ब्राह्मनाल (चौक) बनाया है. थाना चेतगंज पर अटैच रहे विकल शांडिल्य को चौकी प्रभारी लहुराबीर (चेतगंज) बनाया है.
चौकी प्रभारी लहुराबीर रहे अतहर अली को चौकी प्रभारी तेलियाबाग बनाया है. चौकी प्रभारी गायघाट रहीं निहारिका साहू को चौकी प्रभारी चितईपुर, चौकी प्रभारी चितईपुर रहे राजकुमार को चौकी प्रभारी गायघाट, चौकी प्रभारी दशाश्वमेध रहे अनुजमणि तिवारी को चौकी प्रभारी रामनगर कस्बा, चौकी प्रभारी तेलियाबाग रहे जितेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ बनाया गया है.




