
Chandra Grahan: भारत में साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण आज लगने वाला है. इस दौरान आसमान में 'ब्लड मून' का शानदार नजारा देखने को मिलेगा. यह अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लग रहा है. 7 सितंबर की शाम से शुरू होकर 8 सितंबर की रात 1:26 बजे तक चलने वाला यह चंद्र ग्रहण भारत के कई शहरों में भी देखा जा सकेगा. इस कारण सूतक भी लगेगा.
बताया जा रहा है कि, इस बार 82 मिनट का ग्रहण समय होगा और ग्रहण समाप्त होने के बाद सूतक काल भी समाप्त हो जाएगा.यह एक पूर्ण चंद्र गहण होगा, जिसे ब्लड मून के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि सूतक के दौरान पूजा-पाठ व मांगलिक कार्यों को नहीं करना चाहिए. आइए ऐसे में पहले नजर डालते हैं कि भारत के किन शहरों में ग्रहण नजर आएगा और इसका समय क्या होगा ?
यूं तो ग्रहण की घटना खगोल विज्ञान की दृष्टि में सामान्य है. लेकिन, ऐसे मौके कभी-कभार ही आते हैं, जब चंद्रमा विविध रंगों के साथ आकर्षक नजारा पेश करता है. ऐसा ही अनूठा नजारा पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान नजर आने वाला है. इसके प्रथम चरण में चांदी के समान चमकते चंद्रमा का रंग हल्का धुंधला नजर आएगा. रात 8.58 बजे से 9.57 बजे तक धुंधलापन बढ़ता जाएगा.
साल 2025 में लने वाले चार ग्रहण में दो ग्रहण लग चुके है जिसमें एक ग्रहण चंद्र और एक सूर्य ग्रहण लग चुका है और आज साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा जबकि, आखिरी सूर्यग्रहण 21 सितम्बर को लगेगा. सभी ग्रहणों में केवल आज ही का ग्रहण ऐसा है जो भारत में नजर आएगा बाकि के तीन ग्रहण भारत में नजर नहीं आएं. इसलिए यह ग्रहण खास है.




