
वाराणसीः नगर के अतिव्यस्त ठठेरी बाजार में बिजली, इंटरनेट और केबल लाइनों का मकड़ जाल एक बार फिर स्थानीय लोगों और व्यापारियों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है. कुछ समय पहले संबंधित विभागों ने यहां सुधार कार्य शुरू किया था, जिससे व्यापारियों को उम्मीद थी कि पूरा बाजार जल्द ही तार-विहीन और सुरक्षित हो जाएगा. लेकिन अधूरा और आंशिक कार्यकर छोड़ दिए जाने के कारण हालात फिर पुराने ढर्रे पर लौट आए हैं.
हादसों को दावत देता तारों का मकड़जाल

पूरे बाजार में एक सिरे से दूसरे सिरे तक उलझे तारों का मकड़जाल इस कदर फैला हुआ है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है . भारी भरकम तारों के वजन से कई बिजली पोल जहां झुक गए हैं वहीं, पिछले दिनों कई बार तारों से चिंगारी उठने की घटनाएं भी सामने आईं, जिससे बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.
नगर निगम की कोई सक्रियता नहीं

क्षेत्र की स्थिति को और गंभीर बनाता है पोलों पर लगाए गए प्रचार सामग्री. बिजली पोल अब पोस्टर, बैनर और विज्ञापन बोर्डों से पटे रहते हैं. होर्डिंग व बोर्ड हटाने को लेकर न तो बिजली विभाग कोई विशेष अभियान चला रहा है और ना ही नगर निगम की ओर से कोई सक्रियता दिखाई दे रही है.
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यदि समय रहते तारों की मरम्मत और सुव्यवस्थित लाइनिंग का काम पूरा नहीं किया गया तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने संबंधित विभागों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि बाजार सुरक्षित और व्यवस्थित हो सके.




