दिल्ली के पास गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पिछले दिनों फायरिंग करने वाले शूटरों में से एक को फरीदाबाद सेक्टर 30 के थाने की क्राइम ब्रांच टीम ने शुक्रवार को मुठभेड़ में दबोच लिया. मुठभेड़ के दौरान शूटर के पैर में गोली लगी. जख्मी शूटर को गिरफ्तार कर पुलिस उसका इलाज करा रही है.
पकड़े गए शूटर की पहचान इशांत उर्फ इशू के रूप में हुई है. वह फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने पर ईशांत की घेराबंदी की गई थी. अपने को घिरा देख उसने पुलिस बल पर ऑटोमेटिक पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी . पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और लगभग आधा दर्जन राउंड फायरिंग के बाद उसे काबू कर लिया गया . मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी जिससे वह जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा था.
बता दें कि बीते रविवार को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गुरुग्राम सेक्टर 57 में एल्विश यादव के घर के बाहर तोबड़तोड़ 24 राउंड फायर की थी. उस वक्त एल्विश यादव घर पर नहीं थे, लेकिन उनके परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे . फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली थी.
फायरिंग के बाद हमलावर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए थे. हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला .
परिवार के सदस्य ने बताया कि एल्विश को घटना से पहले कोई धमकी नहीं मिली थी और वह इस समय हरियाणा से बाहर हैं . पुलिस इस घचना में शामिल अन्य हमलावरों की तलाश कर रही है .