वाराणसी: सारनाथ थानाक्षेत्र में बुधवार तड़के पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक शातिर असलहा तस्कर घायल हुआ है. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार के मुताबिक, घायल बदमाश की पहचान मुकीम के रूप में हुई है. सारनाथ थाने में दर्ज हत्या के एक मुकदमे में शूटर्स को मुकीम ने असलहा सप्लाई की थी. शूटर्स और मुकीम पैसे के लेन-देन को लेकर मिलने पहुंचे थे जिसकी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस को देखकर मुकीम ने फायरिंग की और भागने की कोशिश की. फिलहाल मुकीम के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने कुछ अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए बदमाश मुकीम ने सारनाथ के अरिहंत नगर कॉलोनी में हुई प्रॉपर्टी डीलर महेंद्र गौतम की हत्या में शूटर्स को असलहा सप्लाई की थी. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.