Bigg Boss 19 Elimination: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 इन दिनों सुर्खियों पर सुर्खियां बटोर रहा है. वजह ये कि इस बार नॉमिनेशन में सात कंटेस्टेंट्स शामिल हैं जिनमें से एक का पत्ता साफ होना पक्का है. ऐसे में वोटिंग ट्रेंड में जो भी कंटेस्टेंट्स पीछे होगा उसे एविक्ट यानी बेदखल होना पड़ेगा. वीकेंड वार में सलमान खान किस कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाएंगे ये काफी दिलचस्प होने वाला है.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का चर्चित बिग बॉस 19 के घर में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स अब एलिमिनेशन के नजदीक आ चुके हैं. मिड-वीक में कुल सात कंटेस्टेंट्स को शो से बेघर करने की मंशा से नॉमिनेट किया गया था. बड़ी बात तो ये है कि इस शो से किस कंटेस्टेंट का रास्ता साफ होने वाला है यह तो सल्लू मिया के वोटिंग लिस्ट से ही पता चल गया है. सलमान खान के होस्टेड कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 19 में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने शिरकत किया हैं. जिनमें से इस हफ्ते ही एक का सफर खत्म होने के कगार पर है. इस हफ्ते बिग बॉस के घर में जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, उनमें गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, नतालिया और जीशान कादरी हैं.
सुपरस्टार सल्लू मिया के शो वीकेंड के वार में नॉमिनेटेड हुए इन सात कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को अपने घर से हमेशा-हमेशा के लिए बाहर कर सकते हैं, वो भी तब जब इन सात कंटेस्टेंट्स मे से जिसे कम वोटिंग मिलेगी उस ये शो छोड़कर जाना होगा. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, किस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा वोट मिल रहा है, वो गौरव खन्ना हैं. वोटिंग लिस्ट में सबसे आगे होने को लेकर गौरव खन्ना के चेहरे की खुशी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. बिग बॉस के मुताबिक, गौरव वोटिंग लिस्ट में पहले नंबर पर और तान्या मित्तल दूसरे नंबर पर हैं, जो बिग बॉस के घर में काफी सुरक्षित हैं.