काशी के पांडालों में नहीं होगा ब्लैकआउट, प्रशासन संग बैठक में हुआ फैसला

वाराणसीः दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन पहले की तरह गंगा में ही कराने को लेकर दुर्गा पूजा के दौरान शहर के पांडालों में होने वाला प्रस्तावित ब्लैकआउट अब नहीं होगा. केंद्रीय पूजा समिति और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के बीच सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. बैठक में पूजा समितियों ने प्रशासन के निर्णय को मान लिया है. सुबह जिलेभर में यह खबर तब तेजी से फैल गई जब पूजा समितियों ने 29 सितंबर को विरोध स्वरूप अपने पूजा पांडालों में शाम एक घंटे का ब्लैकआउट करने का निर्णय लिया. यह विरोध उनकी उस मांग को लेकर था जिसमें वे गंगा नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की अनुमति चाह रहे थे.
किसी गड्ढे में नहीं मूर्ति विसर्जन
प्रशासन के साथ बैठक में ब्लैक आउट निरस्त करने की सहमति बनने के बाद पूजा समिति ने अपना विरोध वापस ले लिया है. इसके अलावा बैऑक में यह महत्वपूर्ण फैसला भी लिया गया है कि मूर्तियों का विसर्जन किसी भी गड्ढे में नहीं होगा. बैठक में, केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष तिलक राज मिश्रा, डीसीपी काशी संग प्रशासन के लोग शामिल रहे.

दुर्गा पूजा के उत्सव में किसी तरह का व्यवधान नहीं
गौरतलब है कि पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए बनारस में साल 2015 से ही दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासन द्वारा निर्धारित कुंडों और तालाबों में किया जाता रहा है. दूसरी ओर पूजा समितियों द्वारा प्रशासन के फैसले को स्वीकार करने से अब दुर्गा पूजा के उत्सव में किसी तरह का व्यवधान नहीं आएगा. बता दें कि इस बार नगर निगम ने दुर्गा पूजा के बाद जगह-जगह स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर पूरे शहर को आठ जोन में बांट दिया है. नगर क्षेत्र में बनाए गए 236 पूजा पांडालों में लगी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन स्थलों की सूची जारी कर दी है.
ALSO READ : विश्व हृदय दिवस: आसान है सीपीआर, सीखकर हम बचा सकते हैं किसी की जान
नगर की 236 प्रतिमाएं इन जगहों पर की जाएंगी प्रवाहित

दशाश्वमेध जोन में जहां 55 पांडाल बनाए गए हैं. इन पांडालों की प्रतिमाएं का विसर्जन मंदाकिनी कुंड (कंपनी गार्डेन), जलकल परिसर भेलूपुर, लक्ष्मी कुंड छोटा, विश्वसुंदरी पुल के नीचे और सामने घाट पर होगा. कोतवाली जोन में 35 पांडाल की प्रतिमाएं मंदाकिन कुंड (कंपनी गार्डेन), लक्ष्मी कुंड और मछोदरी पार्क में होंगे. भेलूपुर जोन की 34 पांडाल की प्रतिमाएं जलकल परिसर और विश्वसुंदरी पुल के नीचे प्रवाहित की जाएगी.
आदमपुर जोन के 34 प्रतिमाओं का विसर्जन धनेसरा तालाब पीलीकोठी, मछोदरी कुंड और मवैया पोखरा (पुराना आरटीओ के पास) में होगा. वरुणापार की 29 पंडाल प्रतिमाओं का विसर्जन खड़कपुर तालाब में होगा. सारनाथ के 27 प्रतिमाओं का विसर्जन मवैय पोखरा और पुराना आरटीओ के पास निर्धारित स्थल पर होगा. ऋषि माण्डवी जोन की 18 विश्वसुंदरी पुल के नीचे प्रवाहित होंगी. वहीं रामनगर जोन की 04 प्रतिमाओं का विसर्जन बलुआघाट (रामनगर) में होगा.





