तीन मिनट का गोल्डन टाइम जीवन के लिए अमूल्य, CPR पर बोले डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी

वाराणसी : बनारस स्थिति रमना PHC के चिकित्साधिकारी डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी देशभर में सीपीआर ट्रेनर के रूप में प्रसिद्ध हैं. डॉक्टर शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी अब तक कई हजार लोगों को सीपीआर दे चुके है. इतना ही नहीं आज डॉक्टर शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी "बनारस लिट फेस्ट” काशी साहित्य कला उत्सव में जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव के मंच से सीपीआर के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने पॉडकास्ट आयोजन को लेकर कहा कि- सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) जैसे जीवन-रक्षक विषय पर चर्चा केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि मानव जीवन की रक्षा हेतु जागरूकता का सशक्त सार्वजनिक संकल्प है. जीवन के तीन मिनट गोल्डन टाइम है. इन क्षणों में जीवन बचाने के लिए हर व्यक्ति को सीपीआर की जानकारी जरूर होनी चाहिए.
आगे पॉडकॉस्ट में उन्होंने कहा जहाँ शब्द समाज को दिशा देते हैं, वहीं यह संवाद जीवन बचाने की निर्णायक कला को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा. यह पहल साहित्य, विज्ञान और सामाजिक उत्तरदायित्व का ऐसा संगम है, जो काशी की चेतना को नई ऊर्जा प्रदान करता है.
ALSO READ:श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की नई पहल AI-संचालित चैटबॉट, भक्तों को मिलेंगी ये सुविधाएं
बता दें कि बनारस लिट फेस्ट का चौथा संस्करण इस बार तीन नहीं, चार दिनों का होगा. लिट फेस्ट की शुरुआत 29 जनवरी को अस्सी घाट पर गंगा आरती, सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज के प्रवचन और फ्यूजन बैंड की प्रस्तुति से होगी. इस उत्सव में देश-विदेश से 250 से अधिक लेखक, कवि, कलाकार, विचारक, पत्रकार, शिक्षाविद् एवं सांस्कृतिक प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे.



