कफ सिरप तस्करी के तीन वांटेड नेपाल बार्डर से गिरफ्तार, 50 हजार का इनामी विकास भी शामिल

वाराणसी : दो हजार करोड़ के कफ सीरप तस्करी के मामले में वाराणसी पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. इस प्रकरण में आरोपित आजमगढ़ के नर्वे गांव निवासी 50 हजार का इनामी तस्कर विकास सिंह नरवे, मेड रेमेडी लाइफकेयर प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्जी दवा फर्म का संचालक आकाश पाठक और उसके साथी अंकित श्रीवास्तव को पुलिस कमिश्नरेट पुलिस की एसआइटी टीम ने सिद्धार्थ नगर में नेपाल बार्डर के पास से गिरफ्तार किया है. आकाश पाठक की कंपनी में तस्करी मामले का मास्टरमाइंड इनामी शुभम जायसवाल डायरेक्टर के पद पर नियुक्त था.
जारी हुआ था लुक आइट नोटिस
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद ये तीनों आरोपित नेपाल भागने के प्रयास में बार्डर तक पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण उन्हें दबोच लिया गया. उन्होंने बताया कि विकास सिंह देवनाथ फार्मेसी का प्राप्राइटर था. इसने 5,13,000 शीट कोडीनयुक्त कफ सीरप शैली ट्रेडर्स से खरीदे और लगभग 15 करोड़ का कारोबार करने का आरोपित है. कफ सीरप तस्करी गिरोह में इसकी भूमिका समूचे गिरोह द्वारा की गई तस्करी से कमाए गए रुपये को हैंडल करने की थी.
पुलिस की जांच में विकास के कई बार दुबई जाने के सबूत मिले हैं. आकाश पाठक को शुभम ने अपने हस्ताक्षर से लाइसेंस दिलाने के लिए कंपीटेंट सर्टिफिकेट जारी किया था.
विकास ने शुभम को अमित टाटा से था मिलवाया
विकास सिंह नरवे ने ही शुभम जायसवाल को अमित टाटा और आलोक सिंह से मिलवाया था. विकास सिंह नरवे के खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में केस दर्ज हैं. विकास की यूपी एसटीएफ को भी तलाश लंबे समय से थी. पुलिस अब आरोपित से पूछताछ कर उसकी संलिप्तता के साथ ही अवैध संपत्तियों के बारे में जानकारी हासिल करेगी.
ALSO READ ; यूजीसी के नए नियम के खिलाफ आंदोलन की आंच पहुंची काशी, जिला मुख्यालय पर सवर्ण समाज का प्रदर्शन
इस मामले में पुलिस सख्त कदम उठा रही है. वाराणसी पुलिस की इस सफलता से तस्करी के गिरोहों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए भी प्रयास तेज कर दिए हैं. इस गिरफ्तारी से तस्करी मामले में रहस्य सामने आएंगे. इस प्रकार की तस्करी न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरा है, बल्कि यह समाज में अपराध को बढ़ावा देती है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद और भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आ सकती हैं, जो इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में सहायक सिद्ध होंगी. बतादें कि पिछले दिनों वाराणसी पुलिस ने शुभम के पिता भोला जायसवाल की करोडों की चल अचन संपत्तियों को फ्रीज किया है.



