Sunday, 23 November 2025

आज होगा शरद पूर्णिमा की चांदनी रात का दीदार, जाने खीर की परंपरा

आज होगा शरद पूर्णिमा की चांदनी रात का दीदार, जाने खीर की परंपरा
Oct 06, 2025, 01:07 PM
|
Posted By Gaandiv


Sharad Purnima 2025 : शरद पूर्णिमा हिंदू धर्म की सबसे अद्भुत पर्व है. हर साल की तरह इस बार भी शरद पूर्णिमा का ये पर्व बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. आज सोमवार 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का पर्व है. जी हां, शरद पूर्णिमा की चांदनी रात को जब पुरी दुनियां सोती है तब आसमान से अमृत बरसता है. जिसकी अद्भुत माया का कोई भी पार नहीं पा सकता है.


ूूू


इस पूर्णिमा की चांदनी रात बड़ी ही खूबसूरत होती है. इसे रोचक और शुभ रात्रि मानी जाती है. शरद पूर्णिमा सालभर में पड़ने वाली सभी पूर्णिमा में सबसे श्रेष्ठतम भी होती है. इसका कारण यह है कि धार्मिक मान्यता के अनुसार, शरद पूर्णिमा की रात्रि आसमान से अमृत की वर्षा होती है. साथ ही इस पूर्णिमा पर चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण छटा बिखेरता है.


दद


शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की पूजा


शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की पूजा होती है. इसलिए इसे कोजागिरी पूर्णिमा भी कहा जाता है. इसी पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण ने गोपियों संग महारास रचाया था, जिस कारण इसे रास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि, शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा दिव्य अमृत बरसाता है. इसलिए इस दिन लोग खीर बनाकर चंद्रमा की चांदनी में उसे रखते हैं. माना जाता है कि इस दिन आसमान में खीर रखने से उसमें अमृत्व की बरसात होती है. इस खीर को ग्रहण करना स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है.


ददद


चांदनी रात के इंतजार में लोग


यहीं कारण है कि हर कोई इस चांदनी रात के इंतजार में पलके बिछाएं खड़े रहते है. द्रिक पंचांग और स्थानीय खगोलीय चार्ट के मुताबिक, आज सोमवार 6 अक्टूबर 2025 को भारत के कई शहरों में चंद्रोदय का अनुमानित समय कुछ इस प्रकार है. तो चलिए आपको बताते है कि शहरों के अनुसार आज चंद्रदोय का क्या समय रहने वाला है.


ूबह


शहर चांद निकलने का समय


नई दिल्ली शाम 5:27 बजे

नोएडा शाम 5:26 बजे

लखनऊ शाम 5:31 बजे

मुंबई शाम 5:49 बजे

नासिक शाम 5:43 बजे

हैदराबाद शाम 5:36 बजे

कोलकाता शाम 5:24 बजे

अहमदाबाद शाम 5:44 बजे

वाराणसी शाम 5:04 बजे

चंडीगढ़ शाम 5:27 बजे

बेंगलुरु शाम 5:42 बजे

चेन्नई शाम 5:39 बजे