जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी

जम्मू-कश्मीर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. डोडा जिले के भद्रवाह सब-डिवीजन के थानाला से गुजरते हुए सेना की कैस्पर वाहन एक गहरी खाई में जा गिरी. जिसके चलते कई भारतीय जवान शहीद हो गए और कई अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का ये कैस्पर वाहन डोडा में भद्रवाह चंबा रोड से गुजर रहा था, कि अचानक से अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिरी.

मौके पर पहुंचे सेना और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत बचाव अभियान शुरू किया, रेस्क्यू टीम की मदद से जवानों को खाई से बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है.वहीं इस मामले पर सेना के एक अधिकारी ने बताया कि, कैस्पर वाहन में कुल 17 जवान सवार थे, जो ऊंची पहाड़ी पोस्ट की ओर जा रहे थे कि, बीच रास्ते में ही ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और सेना का वाहन लड़खड़ाकर एक बड़े हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल, अस्पताल में भर्ती हुए कई घायल सैनिकों में से तीन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

डोडा की स्थिति संवेदनशील
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा की स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है. यहां हाल के दिनों में आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन अभियान चलाए जा रहे हैं. क्योंकि ये ऐक ऐसा जिला है जहां पर आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका बनी हुई है, खासकर पहाड़ी और जंगली इलाकों में इनकी मौजूदगी काफी संख्या में है. खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक, डोडा और पड़ोसी किश्तवाड़ जिले में 30-35 पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी सक्रिय हो सकते हैं, जो जंगल में छिपे हुए हैं.

पहले भी हो चुके है मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों की तलाश के दौरान 18 जनवरी को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान 8 जवान घायल हो गए थे, जहां एक जवान की 19 जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसकी पहचान हवलदार गजेंद्र सिंह के रूप में हुई थी.



