
वाराणसी - बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह, सात और आठ से अब 8 नवंबर तक ट्रेनें नहीं गुजरेंगी. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा और अन्य कारणों का हवाला देते हुए ऐसा किया गया है. सामान्य दिनों में प्लेटफॉर्म नंबर आठ से ही नई दिल्ली जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस, बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस जाती है, जिसे तत्काल प्रभाव से मंगलवार से ही प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना किया गया. प्लेटफॉर्म से बुधवार से किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा. इन दोनों प्लेटफॉर्म से चलने वाली ट्रेनें अलग-अलग प्लेटफॉर्मों से चलाई जाएंगी. यह व्यवस्था 8 नवंबर तक लागू रहेगी. प्लेटफॉर्म नंबर 7-8 के अंदर और बाहर सर्कुलेटिंग एरिया तक सफाई कराई गई.
एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था परखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे से पहले एसपीजी ने बरेका गेस्ट हाउस और बनारस स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था परखी. साफ कहा कि बनारस रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर दोपहिया वाहन नहीं पार्क होंगे. वैकल्पिक तौर पर वाहन स्टैंड शिफ्ट कर दिया गया. स्टेशन के सभी इंट्री पॉइंट भी देखे गए. कहा गया कि सभी द्वार पर सशस्त्र पुलिसकर्मी मौजूद होंगे. बरेका में बैठक करके एसपीजी ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों, जिला प्रशासन, कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए. हेलिपैड स्थल काे भी देखा. कमिश्नरेट अधिकारियों के संग बैठक में एसपीजी ने बरेका गेस्ट हाउस से बनारस स्टेशन तक सुरक्षा और बरेका में रहने वाले कर्मियों का सत्यापन और बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित करने पर जोर दिया है. कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात रेल अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची भी देखी. अनिवार्य रूप से सबको पहचान पत्र देने को कहा.
पीएम के लिए बना सेफ हॉउस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बनारस स्टेशन आगमन के दौरान स्टेशन परिसर में सेफ हाऊस बनाया गया है. जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री इसमें समय बिता सकेंगे. ऐसी स्थिति में यहां आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. इसे सेफ हाऊस नाम दिया गया है. पीएम के आगमन के पूर्व और दौरान एसपीजी स्वयं इस हाऊस की सभी व्यवस्थाओं की निगरानी करेगी. इसमें प्रधानमंत्री के बात करने के लिए फोन, हॉटलाइन आदि की व्यवस्था कर दी गई है. जरूरी होने पर उनके वाहन के साथ काफिला की निकासी दूसरे गेट से भी हो सकती है. प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर मंच बनाया जा रहा है. जहां प्रधानमंत्री विद्वतजनों को संबोधित करेंगे. मंगलवार को मंडलायुक्त एस राजलिंगम, डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा किया. प्रधानमंत्री के आगमन के बाद निकासी के लिए एक अतिरिक्त गेट बनाया जा रहा है.




