Pm modi japan visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार से एशिया के दो बड़े आर्थिक ताकतों चीन और जापान की यात्रा पर हैं. अपने इस चार दिवसीय यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे हैं, जहां उनका बड़ी ही सादगी के साथ स्वागत हुआ. भारतीय प्रधानमंत्री का जापान दौरा 7 सालों में उनकी ये पहली यात्रा है.
पीएम मोदी की इस जापान यात्रा पर व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने पर फोकस माना जा रहा है. जहां कल यानी 30 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री मोदी जापान के पीएम यानी अपने समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ वार्षिक शिखर वार्ता करेंगे. इतना ही नहीं, पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा भारत में अरबों डॉलर के निवेश की योजनाओं के लक्ष्य की घोषणा कर सकते है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये जापान दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से वैश्विक अर्थव्यवस्था में भूचाल आ गया है. भारत पर टैरिफ लगाने के कदम की जहां दुनियाभर में आलोचना हो रही है.
वहीं अब जापान ने भी अमेरिका में 550 अरब डॉलर (₹4.82 लाख करोड़) के निवेश पैकेज को रोक दिया है. जापान के शीर्ष व्यापार वार्ताकार रयोसेई अकाज़ावा को इस डील को अंतिम रूप देने के लिए अमेरिका जाना था, लेकिन उन्होंने ऐन वक्त पर अपनी इस यात्रा को टाल दिया है, जिससे अमेरिका को एक बड़ा झटका लगा है.