
वाराणसी :यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की वाराणसी इकाई ने कोलकाता में 7 करोड़ रुपये की ज्वैलरी डकैती के मामले में कुख्यात अपराधी आदर्श सिंह बेहडा और उसके साथी सूरज सेठ को गिरफ्तार किया है. दोनों को मंगलवार को आजमगढ़ के गंभीरपुर टोल प्लाजा के पास से दबोचा गया. उनके कब्जे से 20 लाख रुपये नकद, 12 हीरे की अंगूठियां, एक सोने की अंगूठी, एक हीरे का नेकलेस, दो मोबाइल फोन और लूट के पैसे से खरीदी गई एक नई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई. घटना 3 अगस्त 2025 को कोलकाता के मुखर्जी रोड स्थित सोहन गोल्ड/डायमंड ज्वैलरी शॉप में हुई थी, जहां 6 हथियारबंद डकैतों ने दिनदहाड़े दुकान में मौजूद लोगों को मारपीट कर सोने और हीरे के आभूषण लूट लिए थे. इस सनसनीखेज वारदात ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैला दी थी. कोलकाता पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और यूपी एसटीएफ से सहयोग मांगा.
एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने अभिसूचना संकलन के आधार पर केराकत जौनपुर निवासी आदर्श सिंह बेहडा को मुख्य आरोपी के रूप में चिह्नित किया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आदर्श एक शातिर अपराधी है, जिसने बिहार और उत्तर प्रदेश में कई लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे अपराधों को अंजाम दिया है. वह बीएचयू गेट के पास सुसुवाही में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था. उसने अपने साथियों बिट्टू और विनोद राय के साथ मिलकर कोलकाता में इस डकैती की योजना बनाई थी. लूट के बाद गैंग रांची और फिर वाराणसी पहुंचा, जहां लूट के माल का बंटवारा किया गया.
आदर्श का लंबा अपराधिक इतिहास
आदर्श का अपराधिक इतिहास लंबा है, जिसमें 2019 और 2022 में जौनपुर में लूट, 2021 में हत्या का प्रयास और 2024 में मुजफ्फरपुर में ज्वैलरी लूट शामिल रहा. उसका चाचा दीपक सिंह बेहडा भी कुख्यात अपराधी था, जिसकी एक दशक पूर्व पुलिस मुठभेड़ में मृत्यु हो चुकी है.
गिरफ्तार आरोपितों को जौनपुर के केराकत थाने में दाखिल किया गया है. चंदननगर पुलिस उनकी कस्टडी रिमांड के लिए कार्यवाही कर रही है. एसटीएफ की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश गया है.





