वाराणसी: भाद्रपद शुक्ल षष्ठी, शुक्रवार 29 अगस्त 2025 को अघोराचार्य महाराजश्री बाबा कीनाराम जी की 425वीं जन्म षष्ठी (लोलार्क षष्ठी) का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान के अध्यक्ष पूज्य बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी की अगुवाई में भक्तिमय माहौल रहा. साथ ही, परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी की 89वीं जयंती के दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत भी हुई.
चिरकुट देवी विहार उपासना स्थल में हवन-पूजन सम्पन्न
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह आश्रम में सफाई श्रमदान से हुई. इसके बाद प्रातः 8 बजे पूज्य बाबा गुरुपद संभव राम जी ने बाबा कीनाराम जी की प्रतिमा का पूजन किया. तत्पश्चात् अघोर शोध संस्थान के निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने सफलयोनि का पाठ किया. फिर चिरकुट देवी विहार उपासना स्थल में हवन-पूजन सम्पन्न हुआ. इसके उपरान्त पूज्य बाबा ने देवी मंदिर की पाँच परिक्रमा कर अखंड संकीर्तन – “अघोरान्ना परो मन्त्रः, नास्ति तत्त्वं गुरोः परम्” का शुभारम्भ किया, जो दो दिनों तक चलेगा.
कार्यक्रम का मुख्य आयोजन शनिवार को
कार्यक्रम का मुख्य आयोजन अगले दिन, भाद्र शुक्ल सप्तमी (शनिवार, 30 अगस्त 2025) को होगा, जब परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी की 89वीं जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर देशभर से आए श्रद्धालु, भक्त और संस्था के सदस्य बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं.