
वाराणसीः रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी के सामने गुरुवार को दोपहर गंगा नदी में नहाने के दौरान जलालीपुर के रहने वाले अमान रजा और मोहम्मद इसराइल नामक किशोर डूब गए. जानकारी मिलते ही दोनों के परिजनों रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए. एनडीआरएफ के जवानों संग स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों किशोरों का शव कुछ घंटे बाद गंगा से निकाल लिया. रामनगर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट्म के लिए भेज दिया. हादसे से मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है.

स्कूल से घर आने की बजाय चले गए थे नहाने
बताया गया दोनों किशोर रोजाना की भांति घर से स्कूल गए थे. स्कूल बंद होने के बाद दोनों किशोर अपने तीसरे साथी मोहम्मद आतिफ के साथ डोमरी गांव के सामने गंगा में नहाने चले गए. कहा गया कि नहाने के दौरान 17 वर्षीय अमान रजा और मोहम्मद इसराइल (17) देखते ही देखते गहरे पानी में चले गए. इस दौरान साथ रहा आतिफ उन्हें जब बचाने में असफल रहा तो शोर मचाने लगा. शोर सुनकर आस पास के लोग पहुंचे. आतिफ उन्हें घटना की जानकारी देकर घर लौटा और दोनों साथियों के घर इसकी जानकारी दी. उधर दो किशोर के डूबने की सूचना जंगल में आग की तरकह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

पहुंची पुलिस, बुलाए गए एनडीआरएफ के जवान
मौके पर मौजूद लोगों से सूचना पाकर कुछ ही देर में रामनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसने स्थानीय गोताखों की मदद से डूबे किशोरों की तलाश कराई लेकिन असफल रही. इस बीच पुलिस ने सूचना दी तो कुछ देर एनडीआरएफ की टीम मौके पर जा पहुंची. लोगों से जानकारी लेकर एनडीआरएफ के जवानों ने गंगा में किशोरों की तलाश शुरू कर दी. जवानों ने काफी प्रयास के बाद दोनों किशोरों के शव का जब पानी से निकाला तबतकर उनकी सांसें थम चुकी थी. दूसरी ओर जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे दोनों किशोरों के घर वाले चीखने चिल्लाने लगे. वहीं इस बात की जानकारी पाकर उनके घर जहां कोहराम मच गया वहीं मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ पड़ी.




